Why Virat Kohli And Anushka Sharma Leave India and Shifted in London Permanantly?
Virat Kohli and Anushka Sharma के फैंस आजकल बहुत दुखी हैं इस बात को लेकर की Virat Kohli and Anushka Sharma क्या सच में इंडिया छोड़ के लंदन शिफ्ट हो रहे हैं ? आजकल सोशल मीडिया पे इस बात को लेकर काफी वायरल न्यूज़ सामने आ रही है, हम सभी जानते हैं की Virat Kohli ने Recently T20 से Retirement Announcment की है इसके बाद ये वर्ल्ड में काफी चर्चा में थे, T20 World Cup जितने के बाद 14-15 घंटे की Barbados से Delhi की फ्लाइट उन्होंने ली और वहां वे PM Modi से मिले, जिसके बाद वे Mumbai पहुंचे, जहाँ उन्हें विजयी परेड में हिस्सा लेना था वो परेड जो Marine Drive से शुरू होकर Wankhede Stadium तक थी । और वहां जाकर उन्होंने अपनी स्पीच दी, Virat Kohli ने एक ही दिन में ये सब चीज़ें की और रात में ही वो अपनी फॅमिली यानी Anushka और अपने बच्चों के पास लंदन के लिए रवाना हो गए। इसके बाद से ही लोग इस बात से हैरान हैं की विराट कोहली से मिलने और मैच देखने अनुष्का शर्मा Barbados क्यों नहीं पहुंची, इसके आलावा जब वो हर इम्पोर्टेन्ट मैच में वहां होती हैं तो इस मैच में क्यों नहीं आयी । एक बात ये वि हैरान कर रही है की अनुष्का शर्मा इंडिया से दूर ही हैं बल्कि इसके बेटे Akaay की Delivery भी उन्होंने London में ही की थी । इंडिया काफी वक्त से नहीं आयी हैं अनुष्का , ऐसे में विराट कोहली भी काम ख़त्म करने के बाद London जा पहुंचे हैं।
आपको बता दें की ये पूरी खबर एक फैन के ट्वीट से शुरू हुई जहाँ उन्होंने लिखा की Virat kohli Retire होने के बाद लंदन शिफ्ट हो रहे है जिसके बाद लोग लगातार ये सवाल करने लगे और सोशल मीडिया पर भी ये सब काफी वायरल होने लगा । ख़बरों की माने तो Virat Kohli and Anushka Sharma ने अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं की है अपने बच्चों और अपनी सेफ्टी और अच्छे environment के लिए वो इंडिया से दूर हैं । और अभी तक उन्होंने अपनी बेटी वामिका को भी मीडिया से Introduce नहीं कराया है और यही same उन्होंने अपने बेटे अकाय के साथ कर रहे हैं लोगों को नहीं पता की अभी तक वो कैसे दीखते हैं यही बात उनको बाकि Bollywood स्टार्स सेमलग बताती है ।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.