India vs England 2024 T20 world cup semi final match
T20 इतिहास में H2H अबतक 23 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 12 बार भारत जीती है और 11 बार इंग्लैंड के हाथ में जीत लगी है वैसे देखा जाये तो ये दोनों टीमें एक दूसरे पर भरी पड़ती आयी हैं
लेकिन जब पिछला T20 वर्ल्ड कप खेला गया था तो फिर SEMI FINAL मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत हो हराकर World Cup से बाहर कर दिया था। लेकिन इस World Cup में दोनों की टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करके सेमि फाइनल में पहुंची हैं। और ऐसे में अगर इस मैच में बारिश हो जाती है तो फिर भारत की टीम सीधे Final में पहुँच जाएगी।
क्यूंकि इंडिया की टीम ने अपने ग्रुप में सबसे ऊपर फिनिश किया है। और बारिश हो जाने में इसका इंडिया टीम को फायदा मिलेगा।
कब और कहाँ होगा ?
India vs England T20 world cup semi final match 27-july-2024 को रात 08:00 बजे शुरू होगा। और ये मैच GUYANA के मैदान में होगा।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.